Madhubani News : समस्तीपुर मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान जारी

स्टेशनों पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया.

By GAJENDRA KUMAR | June 4, 2025 10:18 PM

जयनगर. महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल व प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक हाजीपुर के आदेश एवं मंडल रेल प्रबंधक और वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक समस्तीपुर के निर्देश पर बुधवार को समस्तीपुर मंडल के जयनगर, दरभंगा, समस्तीपुर, बापूधाम मोतिहारी, नरकटियागंज, सहरसा, बनमनखी, रक्सौल, पूर्णियां कोर्ट, सहरसा, सरायगढ़ एवं सुपौल स्टेशनों पर मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. जिससे 33.54 लाख राजस्व की प्राप्ति हुई. इस अभियान मे 241 टीटीई एवं अधिकारियों की टीम शामिल थी. विदित हो कि यात्रियों को उचित टिकट लेकर यात्रा करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से समस्तीपुर मंडल द्वारा मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है