Madhubani News : एसडीएम व एसडीपीओ ने महागठबंधन कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

26 अगस्त को प्रस्तावित राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ एसडीएम कुमार गौरव व एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से बैठक की.

By GAJENDRA KUMAR | August 23, 2025 10:14 PM

झंझारपुर. 26 अगस्त को प्रस्तावित राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता के साथ एसडीएम कुमार गौरव व एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से बैठक की. प्रशासनिक तैयारी के लिए कार्यकर्ताओं से विमर्श किया. रूट चार्ट से अवगत हुए. कार्यक्रम के बाबत जानकारी ली. एसडीएम ने कहा कि मिथिला हाट में आयोजित ओबीसी की बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को पास निर्गत पार्टी की ओर से किया जाएगा. पास के बाद ही मिथिला हाट में प्रवेश दिया जाएगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कितनी भीड़ होने जानकारी ली पार्किंग की व्यवस्था को लेकर भी मंत्रणा की. कार्यकर्ताओं ने अधिकारी को 25 हजार की भीड़ होने की बात कही. मीडिया को भी पार्टी द्वारा ही पास देने की बात कही गई. अधिकारी ने कहा कि मिथिला हाट के अंदर अधिकतम 15 गाड़ी का काफिला ही आने दें. उसके अलावा जो गाड़ी है रहेगा वह नहर के साइड में दूसरी तरफ रखें. ताकि अफरा तफरी के माहौल से बचा जा सके. एनएच 27 पर मोहना चौक से राम चौक होते हुए कन्हौली तक की पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी, तेजस्वी प्रसाद यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश साहनी सहित अन्य नेताओं के शामिल होने की बात है. प्रशासनिक अधिकारियों ने जानना चाहा कि नेता गण खुली गाड़ी में शहरी क्षेत्र में प्रवेश करेंगे अथवा पैदल प्रवेश करेंगे. यह कार्यक्रम से पूर्व स्पष्ट हो जानी चाहिए. कार्यक्रम के दिल्ली से पहुंचे कांग्रेस के ऑब्जर्वर सूरज विश्वकर्मा ने बताया कि अधिक संभावना है कि राहुल गांधी मोहना चौक से राम चौक होते हुए कन्हौली चौक तक खुली गाड़ी में लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए धीरे-धीरे बढ़ेंगे. अधिकारियों ने भी सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से इस प्रकार के यात्रा को थोड़ा सा सुलभ बताया. मुख्य रूप से सुरक्षा बिंदु पर समीक्षा की. यात्रा के दौरान उपस्थित होने वाले भीड़ का अनुमान लगाया गया. एसडीएम ने आश्वस्त किया कि जिला से भी पर्याप्त पुलिस बल मंगाई जाएगी. मालूम हो कि कांग्रेसी नेता राहुल गांधी वोटर अधिकार यात्रा को लेकर झंझारपुर के मोहना चौक से रामचौक होते हुए कन्हौली एनएच 27 तक पैदल यात्रा करेंगे. इससे पूर्व मिथिला हाट में अतिपिछड़ा कार्यकर्ताओं के साथ मिथिला हाट में रुकेंगे. साथ ही बैंक्वेट हाल में बैठक भी करेंगे. बैठक में कांग्रेस से भास्कर चौधरी, प्रशांत राज, ज्योति झा, सीपीआई से राम नारायण यादव, राजद से मुकेश चौधरी, शंकर प्रसाद, संजय झा, श्रीराम मंडल, श्रवण झा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है