Madhubani News : विधानसभा चुनाव के लिए सेक्टर पदाधिकारी की हुई बैठक
टीपीसी भवन के सभागार में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए सेक्टर पदाधिकारी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राधा रमण मुरारी ने की.
बाबूबरही. टीपीसी भवन के सभागार में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए सेक्टर पदाधिकारी की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ राधा रमण मुरारी ने की. बैठक में उपस्थित सेक्टर पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने मतदान केंद्रों का नियमित भ्रमण करें. साथ ही मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए बिजली, पानी, रैंप, शौचालय आदि सुविधाओं का जांच कर ससमय रिपोर्ट दें. बताया गया कि सेक्टर पदाधिकारी को ऐसे मतदान केंद्रों को चिह्नित करने को कहा गया है, जहां के मतदाताओं को डरा धमका कर मतदान को प्रभावित किया जा सकता है. मौके पर सीओ लीलावती कुमारी, मो. तैयब, मनोज झा, हरिनाथ मंडल, नेहा कुमारी, कंचन कुमारी, अमृत सिंह, ललितेश्वर भारती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
