Madhubani News : वोटर अधिकार यात्रा के लिए कार्यकर्ताओं ने की बैठक
शनिवार को सत्यनारायण शिक्षक सेवा सदन परिसर में राजद कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक हुई.
घोघरडीहा. आगामी 26 अगस्त मंगलवार को फुलपरास में प्रस्तावित कांग्रेस नेता राहुल गांधी एवं राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की वोटर अधिकार यात्रा को सफल बनाने को लेकर शनिवार को सत्यनारायण शिक्षक सेवा सदन परिसर में राजद कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड राजद अध्यक्ष अनिल कुमार पासवान ने की. बैठक में कार्यक्रम की सफलता के लिए घोघरडीहा से अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा हुई. अवसर पर पूर्व सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव, गौरीशंकर यादव, देवलाल यादव, जयनंदन यादव, उग्र नारायण यादव, विलट पासवान, देवनारायण यादव, राजीव मंडल, अब्दुल वहाब, बैजनाथ यादव, रामानंदन यादव, सुरेंद्र यादव, शिवकुमार यादव, गणेश यादव, सूर्य नारायण यादव, बिनोद कुमार यादव, कुशेश्वर यादव, पप्पू यादव मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
