Madhubani News : एमडीएम कर्मियों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल

बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के आह्वान पर एमडीएम कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गयी.

By GAJENDRA KUMAR | August 26, 2025 10:27 PM

मधुबनी. बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के आह्वान पर एमडीएम कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार से शुरू हो गयी. हड़ताल के पहले दिन मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत कार्यरत जिला स्तरीय कार्यालय के सभी कर्मी एवं सभी प्रखंडों के प्रखंड साधन सेवियों ने कार्य बहिष्कार कर जिला कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी बिहार शिक्षा परियोजना कर्मी के समतुल्य वेतन निर्धारण करने की मांग की हड़ताल का नेतृत्व संघ के राज्य उपाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष राजीव झा एवं जिला सचिव मनोज कुमार पासवान ने किया. धरना के पहले दिन निदेशक मध्याह्न भोजन योजना द्वारा हड़ताल पर जानेवाले कर्मियों को चयन मुक्त करने के आदेश जारी करने की संघ ने निंदा की. कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से रखे जाने वाले मांग के विरूद्ध यह दमनात्मक एवं शोषणात्मक रवैया है. कार्य बहिष्कार एवं धरना-प्रदर्शन में बिहार राज्य मध्याह्न भोजन योजना कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष, महासचिव सहित जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला लेखापाल, सभी प्रखंडों के प्रखंड साधन सेवी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है