Madhubani News : रमजान के लिए ड्राई फ्रूट्स व सेवाइयों से पटा बाजार

रमजान के लिए लोग खरीदारी शुरू कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 10:21 PM

मधुबनी.

रमजान के लिए लोग खरीदारी शुरू कर दी है. बाजारों में ड्राइ फ्रूट्स की कीमत में उछाल आने से रोजेदारों की परेशानी बढ़ गयी है. अगर शनिवार को चांद दिखा तो रविवार से रमजान की शुरुआत होगी. इस दिन चांद नहीं दिखने पर सोमवार से यह शुरू होगा रमजान का महीना. रमजान के एक-दो दिन बचे रहने से बाजार में खरीदारी तेज हो गयी है. खासकर ड्राइ फ्रूट्स की दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी भीड़ दिख रही है. इफ्तार में अनिवार्य खजूर की जमकर खरीदारी हो रही है. बड़ी बाजार मस्जिद चौक के ड्राइ फ्रूट्स व सेवई की दुकानों के अलावे अन्य जगहों पर खरीदारों का तांता लग रहा है. इस बार सऊदी अरब व इरान के खजूर की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है. स्टार जनरल स्टोर के प्रोपराइटर मो. इरफान व मो. नेसार ने कहा कि खजूर की डिमांड अधिक है. इसके अलावे काजू, किशमिश व बादाम की भी अच्छी सेल हो रही है.

माकूती सेवई बन रही पसंद

रमजान के लिए मस्जिद रोड में सेवई की दुकानें सज गयी है. पंजाबी लच्छा सेवई 140, फेनी 180 तो माकूती 160 रुपये किलो बिक रहा है. रमजान में सेवई की विशेष डिमांड के कारण शहर के चौक चौराहे पर दुकानें सज गयी हैं. इफ्तार के अलावे लोग सेहरी में भी सेवइयां खाते हैं. जिसके कारण इसकी मांग बढ़ी है. ग्रामीण क्षेत्र में सेवई की आपूर्ति शुरू हो गयी है. रोजा रखने वाले परिवार एक सप्ताह के हिसाब से सेवई की खरीदारी कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है