Madhubani : स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटा तिरंगा से पटा बाजार, बैज व बैंड की खूब हो रही बिक्री

स्वतंत्रता दिवस के लिए शहर के बाजारों में देशभक्ति का रंग दिखाई देना शुरू हो गया है.

By SHAILENDRA KUMAR JHA | August 11, 2025 6:13 PM

बाजारों में 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक के झंडे हैं उपलब्ध मधुबनी . स्वतंत्रता दिवस के लिए शहर के बाजारों में देशभक्ति का रंग दिखाई देना शुरू हो गया है. जगह-जगह तिरंगे झंडे, बैज, बैंड, कैप, रिबन, स्टिकर, हेयर बैंड और पोस्टर की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी है. छोटे-बड़े व्यापारी अपने स्टॉल और दुकानों पर तरह-तरह के देशभक्ति से जुड़े सामान सजा कर रखे हैं. स्कूल-कॉलेज के छात्र, सरकारी और निजी संस्थानों के कर्मचारी, सामाजिक संगठन और आमलोग उत्साह के साथ इन वस्तुओं की खरीदारी करने आने लगे हैं. दुकानदारों के अनुसार 15 अगस्त के नजदीक आते ही इन सामानों की मांग में बढ़ोत्तरी हो जाती है. बच्चे तिरंगा, बैज और हाथ में पकड़ने वाले झंडे खरीदने में सबसे ज्यादा रूचि ले रहे हैं. वहीं संस्थाएं बड़े आकार के कपड़े और प्लास्टिक के झंडों की अधिक खरीददारी कर रहे हैं. बाजारों में 10 रुपये से 500 रुपये तक के तिरंगे बिक रहे हैं. बाटा चौक पर तिरंगा व विभिन्न तरह के बैज बेच रहे दुकानदार ने कहा कि इस बार लड़कियों के लिए तिरंगा हेयर बैंड, तिरंगा हैंड बैज, स्टीकर, बाइक पर लगाने वाला झंडा, टेबल झंडा, सहित बच्चों के लिए कई तरह के आइटम बाजार में उपलब्ध है. खादी कपड़े का पचास रुपये से लेकर पांच सौ रुपये तक का तिरंगा झंडा बाजार में बिक रहा है. जिले में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह पुलिस लाइन परिसर में किया जायेगा.जिसके लिए तैयारी जोरों से चल रही है. मुख्य समारोह में जिला की प्रभारी मंत्री लेशी सिंह द्वारा झंडोत्तोलन करने की संभावना है. मुख्य समारोह के बाद प्रभारी मंत्री एवं जिले के सभी वरीय पदाधिकारी विभिन्न महादलित टोलों में जाकर झंडोत्तोलन करेंगे. शाम में नगर भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है