Madhubani News : लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए गुलजार हुआ बाजार
लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए बाजार में धूम मची है. इस त्योहारी सीजन में कपड़ों का बाजार भी पूरी तरह से गुलजार है.
मधुबनी. लोक आस्था के महापर्व छठ के लिए बाजार में धूम मची है. इस त्योहारी सीजन में कपड़ों का बाजार भी पूरी तरह से गुलजार है. शोरूम से लेकर फटपाथ तक कपड़े की दुकानें सज गयी हैं. जिले में साड़ी, रेडिमेड व गारमेंट्स कपड़े की करीब 5 हजार से अधिक दुकानें हैं. मधुबनी शहर, जयनगर, बेनीपट्टी, झंझारपुर, फुलपरास अनुमंडलों में भी कपड़ों का बाजार पूरी तरह से सज चुका है. सुबह से लेकर शाम तक लोग खरीदारी करने में जुटे दिखे. हर रेंज व तरह-तरह की डिजाइन की साड़ियां व अन्य कपड़े बिक्री के लिए उपलब्ध है. बाजार में चहल-पहल बढ़ गयी है. उधर, साड़ी शोरूम में एक से बढ़कर एक कॉटन साड़ी व डिजाइनर साड़ी उपलब्ध है. गारमेंट्स कपड़ों की सिलाई के लिए दर्जी की दुकानों पर भी लोग पहुंच रहे हैं. सभी लोग छठ पर्व से पूर्व ही पैंट, शर्ट, सूट, कुर्ता-पायजामा व अन्य कपड़े की सिलाई पूरी कर उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं. पर्व-त्योहार के अवसर पर नए-नए कपड़े पहनने के लिए ग्राहक खरीदारी कर रहे हैं. महिलाएं सारी वह लहठी खरीद रही हैं तो कोई गारमेंट्स के कपड़े खरीद रहा है तो कोई रेडिमेड कपड़ा खरीद रहा है. जिले के शहरी व ग्रामीण इलाके के बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जिससे बाजारों में सुबह से लेकर देर शाम तक रौनक ही रौनक दिख रही है. शहर के बड़ा बाजार, झड़ी लाल अंगठा लाल चौक, शंकर चौक, महिला कॉलेज रोड, तिलक चौक आदि जगहों पर दुकानों में तरह-तरह की साड़ियां बिक रही है. बाजार में दीपावली व छठ को लेकर महिलाएं लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े की खरीदारी कर रही हैं. रंग-बिरंगी साड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन बाजार उपलब्ध महिलाएं साड़ियों के साथ लहंगा, घाघरा, प्लाजो व सूट की खरीदारी कर रही हैं. युवतियां भी सूट, लेगिंस, जींस व टी-शर्ट और टॉप की खरीदारी कर रही है. वहीं, ग्राहकों की डिमांड के अनुसार दुकानदारों ने भी साड़ियों व लहंगा आदि कपड़ों का स्टॉक है. झड़ी लाल अंगूठा लाल साड़ी शोरूम के प्रोपराइटर मनीष प्रसाद ने बताया कि हर रेंज की सारी उपलब्ध है. करिश्मा, लक्ष्मीपति, गंगौर, आउट फ्लो, सुभाष, विशाल की कॉटन साड़ियां उपलब्ध है. वही फैंसी साड़ियों में शिफॉन, डोला, जयपुरी कोलकाता उपलब्ध है. इन साड़ियों सबके अलावा सिल्क, मिक्स टैरोटा प्रिंट की साड़ियों की अधिक डिमांड है. लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी में व्रती जुट गई है. शनिवार शनिवार को नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय महापर्व का अनुष्ठान शुरू हो जाएगा. पर्व की तैयारी में जुटी व्रती बाजारों में पूजन सामग्री सहित अन्य सामानों की खरीदारी करने में जुटे हुए हैं. खासकर छठ पर्व को लेकर चूड़ी और लहठी की मांग बढ़ गई है. श्रृंगार दुकानों में महिला ग्राहकों की भीड़ दिख रही है. महिलाएं चूड़ी-लहठी के अलावे श्रृंगार का सामान भी खरीद रही है. जानकारी हो कि छठ पर्व पर व्रतियों द्वारा नया लहठी पहनी जाती है. बाजारों में रंग बिरंगी फैंसी लहठी की खूब बिक्री हो रही है. 100 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक कि लहठी बाजार में उपलब्ध है. महिलाएं पर्व को लेकर अन्य सामानों की भी खरीदारी कर रही है. पर्व को लेकर व्रतियों द्वारा चूल्हा, आम की लकड़ी, सूप, दौउरा, पूजन सामग्री आदि की खरीदारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
