Madhubani News : बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश के कई मंत्री लेंगे भाग

नाहस खंगरैठा में 24 अगस्त को होने वाले बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा.

By GAJENDRA KUMAR | August 21, 2025 9:53 PM

बिस्फी. नाहस खंगरैठा में 24 अगस्त को होने वाले बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. सम्मेलन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा, मंत्री सुमित सिंह, मंत्री हरिसहनी, डॉ. अशोक यादव, लोजपा के प्रधान महासचिव संजय पासवान समेत जदयू, लोजपा, लोक मोर्चा, हम के राज्य स्तरीय नेताओं ने भाग लेने पर सहमति जतायी है. स्थानीय विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने खंगरैठा में कहा कि एनडीए सरकार 2005 से मिलजुल सरकार चला रही हैं. प्रदेश में सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, कानून-व्यवस्था समेत सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है. बिस्फी विधानसभा में पांच साल के दौरान तीन सौ करोड़ से अधिक का विकास हुआ है. इसमें पुल-पुलिया, सड़क, अस्पताल, विद्यालय समेत अन्य विकास कार्य शामिल है. अवसर पर प्रभात रंजन, अनुपम राज, श्री कांत यादव, सत्यनारायण यादव, सियाराम महतो, राजकिशोर मिश्र, रामसकल यादव, सुभाष झा, जमुना पासवान आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है