Bihar News: मधुबनी जिले के कलाकारों के लिए राहत भरी खबर है. जिले भर से 68 कलाकारों को मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना का लाभ मिलेगा. इन सभी के नामों की अनुशंसा कर दी गई है. अब इन्हें हर महीने करीब 3000 रुपये पेंशन मिलेगी. जानकारी के मुताबिक, पूरे बिहार में सबसे अधिक आवेदन मधुबनी जिले से आए हैं. डीएम की अध्यक्षता में बनी जिला स्तरीय समिति ने सभी आवेदनों की जांच की. इसके बाद लिस्ट को कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार सरकार को भेज दिया गया है.
जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि, इन 68 कलाकारों में सबसे ज्यादा चाक्षुष कला (Visual Arts) से जुड़े कलाकार हैं. इस विधा से 49 कलाकारों का चयन हुआ है. वाद्य वादन से 4 कलाकार शामिल हैं. गायन विधा से 6 कलाकारों को लाभ मिलेगा. नाट्य कला से 5 कलाकार चुने गए हैं. उद्घोषक विधा से 1 कलाकार और साहित्य कला से 3 कलाकार शामिल हैं.
सरकार का मकसद क्या है?
मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना बिहार सरकार की अहम पहल है. इसका उद्देश्य वरिष्ठ और समर्पित कलाकारों को आर्थिक सपोर्ट देना है. जिन कलाकारों ने जीवन भर कला और संस्कृति को आगे बढ़ाया,
सरकार अब उनके सम्मान में यह मदद दे रही है.
यह योजना लोक कला, शास्त्रीय कला, लोकगीत, लोकनृत्य, संगीत, नाटक, चित्रकला और साहित्य से जुड़े कलाकारों के लिए है. वृद्धावस्था में कलाकारों को सहारा देना इसका मुख्य मकसद है.
किन कलाकारों को मिलेगा इस योजना का लाभ?
- आवेदक की उम्र 50 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
- वह बिहार का स्थायी निवासी हो.
- कला के क्षेत्र में कम से कम 10 साल का अनुभव जरूरी है.
- वार्षिक आय 1 लाख 20 हजार रुपये से कम होनी चाहिए.
- किसी अन्य सरकारी पेंशन का लाभ नहीं ले रहे हों.
- साथ ही कलाकार का पंजीकरण कला एवं संस्कृति विभाग के पोर्टल पर होना अनिवार्य है.
आवेदन या जानकारी के लिए कलाकार जिला कला एवं संस्कृति कार्यालय, मधुबनी से संपर्क कर सकते हैं. यह कार्यालय वॉटसन स्कूल परिसर स्थित खेल भवन के प्रथम तल पर है. जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 9931747796 पर भी संपर्क किया जा सकता है.
