Madhubani News :लोजपा के कार्यकर्ताओं ने ने निकला कैंडल मार्च

हमदाबाद में प्लेन हादसा व केदारनाथ में हुए हेलीकाप्टर दुर्घटना होने पर लोजपा (रामविलास) के नेताओं ने शोक सभा की.

By GAJENDRA KUMAR | June 15, 2025 10:11 PM

मधुबनी.

अहमदाबाद में प्लेन हादसा व केदारनाथ में हुए हेलीकाप्टर दुर्घटना होने पर लोजपा (रामविलास) के नेताओं ने शोक सभा की. इस दौरान कैंडल मार्च भी निकाला गया. वॉटसन स्कूल से समाहरणालय तक कैंडल मार्च के साथ भीमराव आंबेडकर के सामने शोक सभा में तब्दील हुई. वहीं, जिला उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह उर्फ कन्हैया सिंह ने कहा कि शोकाकुल परिवार के परिजनों को भगवान इस दुःख को सहने की शक्ति दे. सभा में लोजपा के नेता प्रदेश सचिव अरविंद पूर्वे जिला प्रधान महासचिव धर्मेंद्र पासवान, सुमित पासवान, रौशन पासवान, बबलू पासवान, सरोज सिंह राणा, पप्पू पासवान, सूर्य मोहन पासवान, नवीन कुमार, कृष्णा मिश्रा एवं समाजसेवी मृत्युंजय मिश्रा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है