Madhubani News : लोजपा आर के प्रदेश युवा सचिव ने सौंपा ज्ञापन
प्रखंड क्षेत्र के बेहटा निवासी एवं रामबिलास (आर) के युवा प्रदेश सचिव विश्वजीत आनंद ने बुधवार को रेलवे जोनल कार्यालय हाजीपुर के महाप्रबंधक के मुख्य सचिव सुमन कुमार सिंह को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा.
खजौली. प्रखंड क्षेत्र के बेहटा निवासी एवं रामबिलास (आर) के युवा प्रदेश सचिव विश्वजीत आनंद ने बुधवार को रेलवे जोनल कार्यालय हाजीपुर के महाप्रबंधक के मुख्य सचिव सुमन कुमार सिंह को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में दर्शाया है कि खजौली रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर, शौचालय का निर्माण, जयनगर से रक्सौल डीएमयू फास्ट पैसेंजर ट्रेन को खजौली रेलवे स्टेशन पर ठहराव करने, गुमटी संख्या- 28C गांधी चौक से हॉस्पिटल चौक तक लगभग 600 मीटर पीसीसी ढलाई सड़क निर्माण, अस्थाई आरपीएफ बल पुलिस पिकेट, दो नंबर प्लेटफार्म को ऊंचीकरण एवं रैक प्वाइंट के लिए तीन नंबर लाइन निर्माण की मांग शामिल है. रेलवे जोनल कार्यालय हाजीपुर के मुख्य सचिव ने भरोसा दिलाया कि खजौली रेलवे स्टेशन पर 17 सितंबर 2025 से पहले आरक्षण काउंटर चालू हो जाएगा. उन्होंने रेलवे स्टेशन परिसर में शौचालय की निर्माण एवं गांधी चौक से हॉस्पिटल चौक तक रेलवे की जर्जर सड़क को पीसीसी ढलाई सहित सभी छह सूत्री मांग को पूरा करने का भरोसा दिलाया. राम बिलास (आर) के प्रदेश युवा सचिव विश्वजीत आनंद को बताया कि मांगे सभी स्वीकार कर ली गई है. समाजसेवी कुंदन कुमार सिंह, बबलू कुमार सिंह, लोजपा (आर) के युवा प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत ठाकुर, भाजपा नेता संतोष कुमार शर्मा, सुधांशु ठाकुर, बिजली कांत झा, लक्ष्मण यादव, राम विनय यादव, मो. तनवीर जक्की, पूर्व मुखिया सुधीर कुमार सिंह, जदयू के जिला छात्र संघ अध्यक्ष मौसम कुमार श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
