24 घंटे में हो सकती है हल्की बारिश या बूंदाबांदी

जिले में अगले 24 घंटे में कई जगहों पर पानी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार कई जगहों पर हल्की बर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है.

By Prabhat Khabar | March 28, 2024 9:18 PM

मधुबनी . जिले में अगले 24 घंटे में कई जगहों पर पानी होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार कई जगहों पर हल्की बर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है. इसके बाद पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. मौसम विभाग डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा व भारत मौसम विभाग के अनुसार इस अवधि में तापमान 3 से 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना है. जिससे गर्मी बढ़ सकती है. जिसके चलते अधिकतम तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वही न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने का अनुमान है. इस दौरान अगले तीन दिनों तक पछिया हवा उसके बाद पूरवा हवा चलने की संभावना बतायी गई है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को जहां अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस जो सामान्य से 3.3 डिग्री सेल्सियस कम रहा वहीं न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा. जो सामान्य से 0.7 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

डॉ राजेंद्र केंद्रीय विश्वविद्यालय पूसा के अनुसार खेती को लेकर किसानों को सुझाव दिये हैं. मौसम विभाग के अनुसार गरमा मूंग व उड़द दाल बुआई 10 अप्रैल से पहले कर लेने को कहा है. खेत की जुताई में 20 किलो नेत्रजन, 35 किलो ग्राम स्फूर, 20 किलोग्राम पोटाश एवं 20 किलोग्राम गंधक प्रति हेक्टेयर व्यवहार करने का निर्देश दिया है. वहीं गरमा सब्जी के पौधे में निकाई – गुराई करने व समय से दवा छिड़कने की सलाह दी है. वहीं आम के फलों को बचाने के लिए मौसम साफ रहने पर दवा का छिड़काव करने को कहा है. जिससे मटर दाना की तरह आम फल गिरने में कमी आयेगी.

Next Article

Exit mobile version