Madhubani News : प्रदेश अध्यक्ष ने नव गठित कमिटी के सदस्यों को दिया मनोनयन पत्र
बैठक में नवगठित कमिटी के सदस्यों के बीच मनोनयन पत्र का वितरण किया गया.
मधुबनी.
जिला अतिथि गृह के सभागार में जदयू किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ की विस्तारित बैठक जिलाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह मुन्ना की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नवगठित कमिटी के सदस्यों के बीच मनोनयन पत्र का वितरण किया गया. मनोनयन पत्र प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार एवं प्रदेश से आए अतिथियों ने वितरण किया. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि बिहार में किसानों के हित में जितना कार्य मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया, उतना इससे पहले नहीं हुआ था. बिहार में पहली बार मुख्यमंत्री ने कृषि रोड मैप का निर्माण करवाया. सभी अनुमंडल एवं प्रखंड में कृषि भवन का निर्माण करवा कर किसान के हित में कृषि कार्यालय स्थापित कराया गया है. खेत के सिंचाई के लिए नलकूप की व्यवस्था, पश्चिमी कोसी नहर का सुदृढ़ीकरण हर खेत तक बिजली की सुविधा देकर मोटर युक्त नलकूपों का निर्माण करवाया गया.इस अवसर पर किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विश्वजीत कुमार सिंह मुन्ना ने कहा कि सभी पंचायत में पैक्स के माध्यम से उचित मूल्य पर सरकार किसानों से धान एवं गेहूं अधिप्राप्ति, दलहन की अधिप्राप्ति कर उनका आर्थिक संवर्धन किया है. फैक्स के माध्यम से पंचायत में कृषि यंत्रीकरण बैंक की स्थापना की गयी है. कहा कि मैं किसान भी हूं एवं सहकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं. मौके पर कर्मवीर आजाद, कार्यालय प्रभारी सुनील कुमार, ओमप्रकाश सिंह, उमर फारूक, संगीता ठाकुर, सईदा बानो, केदारनाथ भंडारी, सत्यनारायण यादव, सत्येंद्र सिंह, शत्रुघ्न रावत, विक्रमशिला देवी, गुलाब शाह, अविनाश सिंह, सनी सिंह, दलजीत सिंह, महेश्वर सिंह, राजू कुमार पाल, दिलीप चौधरी, धर्मेंद्र कुमार मंडल, रजा अली, महताब आलम, रामनरेश चौपाल, संजीव कुमार झा, महानारायण राय, कन्हैया कुमार झा, प्रभात रंजन, भरत चौधरी, राधाकांत चौधरी, विनोद मंडल, राजेंद्र कुशवाहा, ओमप्रकाश माझी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
