Madhubani News : वोटर अधिकार यात्रा में महागठबंधन दल के नेताओं ने दिखायी एकजुटता

वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य मुकेश सहनी, पप्पू यादव समेत अन्य महागठबंधन दलों के नेताओं ने फुलपरास में वोटर अधिकार यात्रा वाले रथ से लोगों का अभिवादन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | August 26, 2025 10:07 PM

फुलपरास. वोटर अधिकार यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य मुकेश सहनी, पप्पू यादव समेत अन्य महागठबंधन दलों के नेताओं ने फुलपरास में वोटर अधिकार यात्रा वाले रथ से लोगों का अभिवादन किया गया. लोहिया चौक पर राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के अभिवादन से हजारों की संख्या में समर्थकों ने राहुल, तेजस्वी जिंदावाद की नारे लगाये. यात्रा में राज्यसभा सांसद संजय यादव, सांसद डॉ. फैयाज अहमद, पूर्व सांसद सुरेद्र यादव, लौकहा विधायक भारत भूषण मंडल, पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, राजद नेता ब्रह्मानंद यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल, राजद जिलाध्यक्ष बीर बहादुर राय, प्रशांत मंडल, रवि रंजन कुमार राजा, ज्योति झा, मिन्टू सहजादा, मुख्य पार्षद अनिल कुमार मंडल सहित अन्य महागठबंधन दलों के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है