Madhubani News : थाना दिवस पर जमीन मामले का हुआ निबटारा

अंचल कार्यालय में शनिवार को राजस्व पदाधिकारी सविता कुमारी की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | September 20, 2025 10:17 PM

बिस्फी. अंचल कार्यालय में शनिवार को राजस्व पदाधिकारी सविता कुमारी की अध्यक्षता में थाना दिवस का आयोजन किया गया. अवसर पर आवेदकों के भूमि संबंधित समस्याओं को थानाध्यक्ष एवं राजस्व अधिकारी की उपस्थिति में निबटारा किया गया. राजस्व पदाधिकारी सविता कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र से एक दर्जन से अधिक आवेदन भूमि संबंधी समस्या से संबंधित प्राप्त हुआ. जिसमें तत्काल 7 का निदान कर दिया गया. वहीं चार को नोटिस जारी की गई. मौके पर बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, औसी थाना अध्यक्ष सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है