Madhubani News : उत्क्रमित उच्च विद्यालय भदुआर में मूलभूत सुविधा का अभाव

भदुआर गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्लस टू में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.

By GAJENDRA KUMAR | May 11, 2025 10:00 PM

अंधराठाढ़ी. भदुआर गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय प्लस टू में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. प्राथमिक विद्यालय से उत्क्रमित कर प्लस टू का दर्जा मिल गया है, लेकिन स्कूल को मिलने वाली कई सुविधाएं अभीतक तक नहीं मिल सकी है. चार कट्ठा जमीन में स्कूल का भवन बना है. जिसमें कक्षा एक से 12वीं तक पढ़ाई होती है. वर्ग कक्ष नहीं रहने से छात्र बरामदे पर बैठ कर पढ़ाई करने को विवश है. कक्षा तीन के बच्चे बरामदे पर पढ़ाई करते हैं. वर्ग 1, 2 और आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे एक ही क्लास रूम में पढ़ते है, जहां इस भीषण गर्मी में बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रूम में दो पंखा है, लेकिन एक भी पंखा चालू नहीं है. विद्यालय परिसर में साइकिल स्टैंड नहीं है. खेल मैदान तक नहीं है. शिक्षकों को बाइक रखने तक की जगह नहीं है. जिस कारण सड़कों पर ही बाइक लगा देते है. वहीं प्लस टू में 40 छात्र-छात्रा नामांकित है. 15 शिक्षक पदस्थापित है. वरीय शिक्षक मो.हासिम ने कहा कि समस्या को लेकर कई बार प्रधानाध्यापक के अलावे निरीक्षण में पहुंचे पदाधिकारी को ध्यानाकर्षित कराते रहते हैं. बावजूद समस्या का निदान अबतक नहीं किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है