Madhubani News : किरण प्रभा झा की पेंटिंग का हुआ चयन

कला संस्कृति एवं युवा विभाग की बिहार ललित कला अकादमी की ओर से ललित कला अकादमी पटना में आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी में लोककला के 118 कलाकृतियों का चयन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | April 30, 2025 10:25 PM

मधेपुर. कला संस्कृति एवं युवा विभाग की बिहार ललित कला अकादमी की ओर से ललित कला अकादमी पटना में आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी में लोककला के 118 कलाकृतियों का चयन किया गया. इस प्रदर्शनी में मिथिला पेंटिंग के चयनित कला कृतियों में मधेपुर प्रखंड के रहुआ संग्राम निवासी स्व. परमानन्द झा (शिक्षाविद )की पुत्रवधु व दरभंगा जिले के रसियारी निवासी स्व. उमेश्वर झा की सुपुत्री किरण प्रभा झा की पेंटिंग का भी चयन हुआ हैं. पेंटिंग का निरीक्षण बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री मोतीलाल एवं सचिव प्रणव कुमार ने किया. मिथिला पेंटिंग में रूचि रखने वाली किरण प्रभा पिछले 10 वर्ष से इस क्षेत्र में सक्रिय है. उन्होंने कहा कि वे प्रसिद्ध कलाकार मुक्ति झा से विधिवत प्रशिक्षण लिया था. उन्होंने अपना प्रभा आर्ट कोरिडोर नाम से संस्था भी बनाई है. जिसमें उनकी बड़ी बहन कुमारी जय प्रभा का पूर्ण सहयोग है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है