Madhubani News : खरीफ महाअभियान सह कर्मशाला व उपादान का हुआ वितरण

इ -किसान भवन परिसर में खरीफ महा अभियान 2025 के तहत प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव सह कर्मशाला व उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | May 30, 2025 10:14 PM

झंझारपुर. इ -किसान भवन परिसर में खरीफ महा अभियान 2025 के तहत प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव सह कर्मशाला व उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष महेश्वर ठाकुर ने की. शुभारंभ बीडीओ अभिलाषा पाठक, सीओ प्रशांत कुमार झा, आत्मा अध्यक्ष महेश्वर ठाकुर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुमार, प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी अस्मिता सिन्हा ने किया. संचालन अजय दास ने किया. बीडीओ ने अन्न एवं पोषक विषय पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने किसानों को लाभ बढ़ाने के लिए पारंपरिक खेती पर जोर दी. सीओ प्रशांत कुमार झा ने सामूहिक खेती पर जोर दिया. जिससे अधिक आमदनी होने की बात कही. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अमरजीत कुमार ने मिट्टी जांच, बीज उपचार से संबंधित जानकारी दी. इस दौरान मोटा अनाज की खेती करने के लिए किसानों को जागरूक किया. नेचुरल खेती करने ओर बल दिया. आत्मा अध्यक्ष महेश्वर ठाकुर ने खरीफ मौसम से संबंधित बीज की जानकारी के साथ मक्का, महुआ लगाने की जानकारी दी. प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी अस्मिता सिन्हा ने मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार में 90 फीसदी अनुदान पर तथा मक्का की खेती सभी पंचायत में क्लस्टर लगाया जाएगा. कार्यक्रम के दौरान 5 क्वींटल ढैचा बीज का भी वितरण किया गया. नवानी, सुखेत, रैयाम पश्चिम गांव में प्राकृतिक खेती चयन किया गया है. पचास एकड़ जमीन में बिना केमिकल का उत्पादन किया जाएगा. किसानों को मोटिवेट करने के लिए कृषि सखियां बहाल होगी. जो जीविका समूह से ली जाएगी. एक गांव में 125 किसान को प्राकृतिक खेती की जानकारी दस कृषि सखियां देगी. आत्मा अध्यक्ष कृषि वैज्ञानिक किसान के द्वार केंद्रीय कार्यक्रम की शुरुआत 29 मई से 12 जून तक होगी. कार्यक्रम में कृषि समन्वयक विजय कुमार यादव, बीटीएम ओम शंकर श्रीवास्तव, कार्यपालक सहायक कुमार धीरज, किसान सलाहकार अरविंद चौधरी, मनोज ठाकुर, राधा रमन मंडल, संतोष राम, अमित कुमार, दिनेश रमन, जितेंद्र चौधरी, शंभू कामत सहित किसान सुरेश सिंह, सुंदर श्याम मिश्र, वीरेंद्र झा, रामकिशोर मंडल, सत्यनारायण मंडल, बिंदेश्वर राउत, समयुद्दीन अंसारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है