Madhubani News : कमला नदी खतरे के निशान से 1.67 मीटर ऊपर, लोगों में दहशत
झमाझम बारिश से कमला नदी उफानाई हुई है. इसका जल स्तर खतरे के निशान से 1.67 मीटर ऊपर पहुंच गया है.
झंझारपुर. झमाझम बारिश से कमला नदी उफानाई हुई है. इसका जल स्तर खतरे के निशान से 1.67 मीटर ऊपर पहुंच गया है. इस कारण बाढ़ का खतरा बना हुआ है. भैरवस्थान थाना क्षेत्र के मेहथ पंचायत के नवटोलिया गांव में बाढ़ का पानी में घुसना शुरू हो गया है. रविवार को गांव की स्थिति भयावह बनी हुई थी. गांव की एकमात्र सड़क पर बाढ़ के पानी का तेज धारा ने सड़क में कटाव करना शुरू कर दिया है. सीओ प्रशांत कुमार झा एनएच 27 नवटोलिया गांव जाने वाली सड़क का मुआयना कर राजस्व कर्मचारी की रिपोर्ट देने को कहा है. सीओ ने कहा कि गांव के लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. मालूम हो कि 1500 के करीब आबादी वाले इस नवटोलिया गांव लोगों की नियति ही बनी हुई है. यहां आये दिन कमला नदी में पानी बढ़ते ही बाढ़ आ नजारा दिखने लगता है. बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि रविवार सुबह 8:00 कमला नदी के समीप बने मापी स्थल पर लाल निशान से 1.35 पर था. और बढ़ रहा था. दो बजे 1.67 ओर चला गया. शाम चार बजे 1.60 है. उन्होंने कहा कि लाल निशान 50 मीटर पर है. नदी में जल स्तर घटना शुरू हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
