Madhubani : कलश स्थापन के साथ कल्पवास मेला का आगाज
प्रखंड क्षेत्र के पिपराघाट स्थित कमला, बलान एवं सोनी नदी के त्रिवेणी संगम तट पर मंगलवार को तीन अलग-अलग कलश स्थापन के साथ कल्पवास मेला का आगाज हो गया.
बाबूबरही . प्रखंड क्षेत्र के पिपराघाट स्थित कमला, बलान एवं सोनी नदी के त्रिवेणी संगम तट पर मंगलवार को तीन अलग-अलग कलश स्थापन के साथ कल्पवास मेला का आगाज हो गया. श्रद्धालु विधि विधान पूर्वक त्रिवेणी संगम से जल बोझ पिपराघाट चौक पर स्थित संकट मोचन सिद्धि मनोकामना मंदिर एवं कमलेश्वर नाथ महादेव मंदिर का त्रिपेक्षण कर कलश यज्ञ स्थल पर मंत्रोच्चार के साथ स्थापित किया. कलश स्थापन के साथ ही एक माह के लिए कल्पवास मेला का शुरुआत हुआ. बताया गया कि इस मेल में विभिन्न इलाकों से सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु पहुंचकर एक माह तक पूजा अर्चना करते हैं. इससे पूरे इलाके का माहौल भक्तिमय बना रहता है. कल्पवास में मारुति नंदन खालसा का नेतृत्व बाल ब्रह्मचारी बाबा वामन भगवान, शिव कमलेश्वर खालसा का बाबा रामपरीक्षण दास तथा मिथिला परिक्रमा खालसा का नेतृत्व बाबा चंदेश्वर दास जी कर रहे हैं. मौके पर विभिन्न इलाकों से सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
