श्रीमद् भागवत कथा को लेकर निकाली कलश यात्रा

प्रखंड क्षेत्र के मुरबला महादेव स्थान के प्रांगण में सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी.

By DIGVIJAY SINGH | March 31, 2025 10:25 PM

फुलपरास . प्रखंड क्षेत्र के मुरबला महादेव स्थान के प्रांगण में सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा को शुभारंभ उप मुखिया सह मुखिया अंजन कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया गया. कथा प्रवक्ता अमृतमयी वाणी ब्रह्मचारिणी राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी प्रभा दीदी द्वारा संध्या पांच बजे से रात्रि नौ बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा. श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन से क्षेत्र में भक्ति भाव का माहौल बना हुआ है. मौके पर बिजनेश कुमार राय, नारायण राय, शत्रुध्न राउत, पंकज कुमार सिंह सहित अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है