Madhubani : कालाजार मरीजों के गांव में पांच वर्ष तक होगा छिड़काव
भारत सरकार द्वारा जारी नई गाइड लाइन के अनुसार अब कालाजार प्रभावित मरीजों के गांव में पांच वर्ष तक आईआरएस का का छिड़काव किया जाएगा.
समीक्षा बैठक में जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने दिये कई निर्देश मधुबनी . भारत सरकार द्वारा जारी नई गाइड लाइन के अनुसार अब कालाजार प्रभावित मरीजों के गांव में 5 वर्ष तक आईआरएस का का छिड़काव किया जाएगा. पहले यह तीन साल तक किया जाता था. यह जानकारी मंगलवार को जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डीएस सिंह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई. बैठक में सभी वेक्टर जनित रोग नियंत्रण से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई. एनसीवीबीडीसीपी द्वारा जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार आईआरएस छिड़काव कार्य में में गुणवत्ता लाने के लिए गाइडलाइन जारी किया गया है. विदित हो कि पूर्व में कालाजार प्रभावित मरीजों के गांव में 3 साल तक आईआरएस छिड़काव का कार्य किया जाता था. अब नई गाइडलाइन के अनुसार आईआरएस छिड़काव कार्य 5 साल तक किया जाएगा. बैठक में डेंगू संबंधित प्रचार प्रसार एवं मरीज एनएस 1 धनात्मक पाए जाने पर उसे तुरंत जिला अस्पताल में जांच के लिए भेजने का निर्देश दिया गया. समीक्षा बैठक में सभी वेक्टर जनित रोग मलेरिया, फाइलेरिया एवं एईएस एवं जेई की रोकथाम की चर्चा की गई. बैठक में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डीएस सिंह, वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार, डिंपू कुमार, साधना कुमारी, नीता कुमारी, वीएचआइ, वीबीडीएस, पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि सहित सभी वेक्टर जनित रोग से संबंधित स्वास्थ्य कर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
