Madhubani News : ब्रह्मपुर से किसनीपट्टी गांधी टोल तक सड़क निर्माण में बरती जा रही अनियमितता
प्रखंड अंतर्गत ब्रह्मपुर लोहियापट्टी से किसनीपट्टी गांधी टोल तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य में गंभीर अनियमितता सामने आई है.
घोघरडीहा. प्रखंड अंतर्गत ब्रह्मपुर लोहियापट्टी से किसनीपट्टी गांधी टोल तक चल रहे सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य में गंभीर अनियमितता सामने आई है. ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल फुलपरास के अंतर्गत हो रहे इस कार्य में न तो पारदर्शिता है और न ही गुणवत्ता का स्पष्ट ख्याल रखा जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, पुराने सड़क को जेसीबी या ट्रैक्टर से हटाने के बजाय उसी जर्जर मलबे में थोड़ा बहुत नया मेटल मिलाकर उसे दोबारा बिछाया जा रहा है. इससे सड़क की मजबूती और दीर्घकालिक उपयोगिता दोनों पर सवाल खड़े हो रहे हैं. गौरतलब है कि निर्माण स्थल पर न तो कोई बोर्ड लगाया गया है और न ही यह जानकारी उपलब्ध है कि किस प्रकार की निर्माण सामग्री और कितनी मात्रा में उपयोग की जा रही है. इससे आम नागरिकों को न तो प्राक्कलित राशि का पता चल पा रहा है, न ही यह समझ में आ रहा है कि निर्माण कार्य योजना के अनुरूप हो रहा है या नहीं. कार्यपालक अभियंता से संपर्क किया गया तो उन्होंने बात करने से बचते हुए कनीय अभियंता जयप्रकाश से संपर्क करने की बात कही. वहीं कनीय अभियंता ने बताया कि पुराने सड़क की पूरी खुदाई नहीं की जा रही है, बल्कि अलकतरा वाली परत हटाकर उस पर नया मेटल बिछाया जा रहा है. इसके बाद दो लेयर मेटल और दो लेयर कालीकरण किया जाएगा।. गांव वाले हिस्से में पीसीसी ढलाई की जाएगी. हालांकि, जब उनसे निर्माण की प्राक्कलित राशि और अन्य तकनीकी जानकारी के बारे में पूछा गया तो वह भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. विदित हो कि कार्यस्थल पर जरूरी सूचना प्रदर्शित न करना सूचना के अधिकार अधिनियम और बिहार लोक निर्माण विभाग की मानक प्रक्रिया का सीधा उल्लंघन है. ग्रामीणों ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से तत्काल जांच कराने, संपूर्ण कार्य योजना सार्वजनिक करने और निर्माण कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
