Madhubani News : प्रखंड परिसर में बिखरी एक्सपायरी व नन एक्सपायरी दवाओं की जांच प्रक्रिया शुरू

प्रखंड परिसर में शुक्रवार को बिखरी एक्सपायरी व नन एक्सपायरी दवाएं पाए मिलने पर जांच प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

By GAJENDRA KUMAR | August 29, 2025 10:25 PM

खजौली. प्रखंड परिसर में शुक्रवार को बिखरी एक्सपायरी व नन एक्सपायरी दवाएं पाए मिलने पर जांच प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सिविल सर्जन के निर्देश पर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिंद्र नारायण ने आयुक्त दरभंगा प्रमंडल, जिला पदाधिकारी एवं बीडीओ को पत्र भेजा है. सीएचसी प्रभारी ने बताया कि 28 फरवरी 2025 को बीआरसी को एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत विद्यालय में पढ़ने छात्र- छात्राओं के लिए पिंक टैबलेट, रेड टैबलेट एवं ब्लू टेबलेट मुहैया कराया गया था, लेकिन बीआरसी के पदाधिकारियों ने दवा की वितरण नहीं कर उसे इ-कृषि भवन के पास झाड़ी में फेंक दी थी. झाड़ी में फेंकी दवाओं को बच्चों ने प्रखंड परिसर में बिखेर दी. वहीं, एक्सपायरी व नन एक्सपायरी दवाओं की सूचना मिलने पर सीएचसी को सूचना दी. सीएचसी के कर्मियों ने जांच पड़ताल करने पर बताया कि यह एक्सपायरी व नन एक्सपायरी दवाएं बाल विकास कार्यालय की नहीं है. यह दवा सिर्फ बीआरसी एनीमिया मुक्त भारत के तहत दी गयी था. वहीं, सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतिंद्र नारायण ने बताया कि उच्च स्तरीय टीम की जांचों उपरांत दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है