Madhubani News : एसडीओ ने कमला नदी कटाव स्थल का किया निरीक्षण
सदर एसडीओ चंदन कुमार झा गुरुवार की देर शाम बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए प्रखंड क्षेत्र के सुक्की, भकुआ, बेलदारही, कन्हौली गांव स्थित कमला नदी कटाव स्थल का निरीक्षण किया.
खजौली. सदर एसडीओ चंदन कुमार झा गुरुवार की देर शाम बाढ़ पूर्व तैयारी के लिए प्रखंड क्षेत्र के सुक्की, भकुआ, बेलदारही, कन्हौली गांव स्थित कमला नदी कटाव स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नदी तटबंध, कन्हौली के पास कमला नदी के दाएं तटबंध, एंटी फ्लड स्लूइस गेट सुक्की घाट का निरीक्षण कर फ्लड कंट्रोल विभाग के सहायक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने जल संसाधन विभाग से सभी टूटे तटबंध को दुरुस्त करने, बांध पर रेन कट पर जियो बैग डालकर दुरुस्त करने का निर्देश दिया, ताकि बाढ़ के समय आमजन को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. सदर एसडीओ ने फ्लड कंट्रोल झंझारपुर – 1 के सहायक अभियंता विजय कुमार प्रिंस से हर हाल में 15 जून तक चिन्हित कटाव स्थल को मरम्मत कराने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि बाढ़ से पूर्व चिन्हित कमला नदी कटाव स्थल पर पूर्व से कार्य करने का निर्देश दिया. मौके पर सहायक अभियंता विजय कुमार प्रिंस, कनीय अभियंता रितेश कुमार, संजय सौरभ, अजय कुमार, राजस्व कर्मचारी आशीष देव, अरविंद कुमार, विकास दुबे मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
