Madhubani News : महिला संवाद कार्यक्रम में योजनाओं की दी गई जानकारी
महिलाओं को सरकारी योजना की जानकारी देने और उनकी अपेक्षाएं जानने के लिए प्रखंड क्षेत्र में महिला संवाद कार्यक्रम बुधवार को किया गया.
बिस्फी. महिलाओं को सरकारी योजना की जानकारी देने और उनकी अपेक्षाएं जानने के लिए प्रखंड क्षेत्र में महिला संवाद कार्यक्रम बुधवार को किया गया. प्रखंड क्षेत्र के सिंहासो पंचायत। के गणपति जीविका महिला ग्राम संगठन, कैलाश जीविका महिला ग्राम संगठन एवं फूल जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद का आयोजन किया गया. बीपीएम अमर ज्योति मिश्रा ने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जीविका दीदियों एवं अन्य ग्रामीणों को आडियो विजुअल के माध्यम से जानकारी दी जा रही है. सरकार की योजनाओं को और अधिक प्रभावी तरीके से लागू करने तथा सरकार की योजनाओं के प्रति उनकी आकांक्षा एवं अपेक्षाएं है. इसके बारे में जानकारी ली जा रही है. संवाद कार्यक्रम में तीन सौ से अधिक महिला पुरुष एवं जीविका से जुड़े महिला बड़ी उत्साह के साथ भाग लिया. कार्यक्रम में पंचायत नोडल के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश पासवान, जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक बबलू कुमार, सामुदायिक समन्वयक संजीत कुमार, राजीव रंजन एवं जीविका के पंचायत स्तरीय सभी बुक कीपर, कम्युनिटी मोबाइलाइजर एवं जीविका दीदी उपस्थित थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
