Madhubani News : शिविर में योजनाओं की दी जानकारी
पंचायत में बुधवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया.
बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के दलित महादलित टोला में बीडीओ बसंत कुमार सिंह, आरडीओ नेहा कुमारी, बीपीआरओ शेखर कुमार, पीओ जीवन चंद्रा, पर्यवेक्षक सुषमा राव की देखरेख में सोहांस, भोज पंडौल, सिमरी, नाहस दक्षिणी, चहुटा सहित आधा दर्जन से अधिक पंचायत में बुधवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया. बीडीओ बसंत कुमार ने कहा कि यह शिविर बिहार सरकार द्वारा एससी एसटी समुदाय के समग्र विकास के लिए शुरू की गई है. यह एक महत्वाकांक्षी पहल है. इसका मुख्य उद्देश्य इन समुदायों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ सीधे उनके निवास स्थान पर पहुंचना है. जिससे उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके. इस अभियान की मुख्य विशेषता है कि प्रखंड क्षेत्र के 152 से अधिक टोले में विशेष विकास शिविर लगाकर सरकारी सेवाएं एक स्थान पर उपलब्ध कराई जाए. मौके पर मुखिया सूरज यादव, सुधीर कुमार यादव, सुनील कुमार चौधरी दीपक साहु, मिथिलेश कुमार कामत सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
