Madhubani News : 15 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ा उद्योग मित्र

उद्योग विभाग में कार्यरत एमएसएमई उद्योग मित्र मो. मोसाहिद खान को निगरानी विभाग पटना की टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते बुधवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

By GAJENDRA KUMAR | August 27, 2025 9:48 PM

मधुबनी.

उद्योग विभाग में कार्यरत एमएसएमई उद्योग मित्र मो. मोसाहिद खान को निगरानी विभाग पटना की टीम ने 15 हजार रुपये रिश्वत लेते बुधवार को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. यह जानकारी निगरानी विभाग के डीएसपी अरुणोदय पांडेय ने दी. कहा कि बुधवार को उद्योग विभाग कार्यालय में एमएसएमई उद्योग मित्र मोसाहिद खान को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. इसकी शिकायत साहरघाट थाना क्षेत्र के बसवरिया गांव निवासी सुशील कुमार ने की थी. सुशील कुमार ने निगरानी विभाग पटना की टीम को पिछले 20 अगस्त को शिकायत शिकायत की थी. सूक्ष्म लघु उद्यमी योजना के तहत 2 लाख रुपये ऋण के लिए उन्होंने आवेदन दिया था. ऋण की तीसरी किस्त (50 हजार रुपये) के भुगतान के लिए वेरिफिकेशन प्रमाण पत्र लेना था. जिसके लिए उद्योग मित्र मो. साहिद खान 15 हजार रुपये रिश्वत देने की मांग की थी. जिसकी प्राथमिकी 26 अगस्त को निगरानी थाना पटना में दर्ज की गई. 27 अगस्त को निगरानी की टीम ने उद्योग विभाग में जांच कर परिसर में जाल बिछाकर मो. मोसाहिद खान को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपी के पास से 15 हजार रुपये बरामद कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद मोसाहिद खान को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के लिए परिसदन में कुछ देर के लिए रखा गया. इसके बाद निगरानी की टीम उसे पटना ले गयी. विदित हो कि मोसाहिद खान फतेहपुर भुतही सीतामढ़ी का रहने वाला है. वह 15 मार्च 2024 से उद्योग विभाग में उद्योग मित्र के पद पर कार्यरत है. निगरानी विभाग की टीम का नेतृत्व डीएसपी अरुणोदय पांडेय कर रहे थे. टीम में डीएसपी वसीम अहमद, इंस्पेक्टर नीरज कुमार पंजियार, सब इंस्पेक्टर शशिकांत, ऋषिकेश कुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार, एएसआइ विनोद कुमार सिंह, पीटीसी मोहन पांडेय, सिपाही शशि भूषण प्रसाद शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है