Madhubani News : आरके कॉलेज में इंडक्शन मीट का हुआ आयोजन

शहर के आरके कॉलेज में इग्नू के इंडक्शन मीट का आयोजन सेमिनार हॉल में हुआ.

By GAJENDRA KUMAR | May 10, 2025 10:41 PM

मधुबनी. शहर के आरके कॉलेज में इग्नू के इंडक्शन मीट का आयोजन सेमिनार हॉल में हुआ. अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल व संचालन उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ. मरगूब आलम ने किया. कार्यक्रम में मिथिला की परंपरा के अनुसार अतिथियों का स्वागत पाग, चादर एवं पुष्पगुच्छ से किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. स्वागत भाषण करते हुए भूगोल के विभागध्यक्ष सह-इग्नू के समन्वयक डॉ. शशि भूषण कुमार ने कहा कि छात्रों की सुविधाओं का ख्याल रखा जायेगा. साथ ही क्षेत्रीय निदेशक दरभंगा से मांग की गयी कि विज्ञान, मनोविज्ञान व भूगोल विषय सहित एमए इन एजुकेशन की पढ़ाई शुरू की जाए. इस अवसर पर मुख्य अतिथि दरभंगा इग्नू के रीजनल डायरेक्टर डॉ. संतन कुमार राम ने कहा कि इग्नू पूरे विश्व में शिक्षा का स्रोत बन गया है. इससे लगभग चालीस लाख छात्र जुड़े हुए हैं. डॉ. राम ने कहा कि इग्नू टैलेंटेड छात्रों को जॉब के साथ उच्च शिक्षा का अवसर देता है. प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने कहा कि इग्नू जॉब से जुड़े लोगों को उच्च शिक्षा प्रदान करने में सहायता करता है. उन्हें अपने लक्ष्य की प्राप्ति में मदद करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है