Madhubani News : बेनीपट्टी में इंद्र पूजनोत्सव का हुआ शुभारंभ, एमएलसी ने किया उद्घाटन

प्रखंड मुख्यालय के इंदिरा चौक स्थित रामजानकी धर्मशाला परिसर में 10 दिवसीय इंद्र पूजनोत्सव का शुभारंभ किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | September 5, 2025 10:56 PM

बेनीपट्टी. प्रखंड मुख्यालय के इंदिरा चौक स्थित रामजानकी धर्मशाला परिसर में 10 दिवसीय इंद्र पूजनोत्सव का शुभारंभ किया गया. गुरुवार की देर शाम एमएलसी घनश्याम ठाकुर, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी बृजनाथ, एसडीजेएम मनीष राय, एसडीएम शारंग पाणि पाण्डेय, कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद व पूर्व प्रमुख नित्यानंद झा सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. वहीं, पूजा समिति के अध्यक्ष गुलाब साह ने आगत सभी अतिथियों को मिथिला की रीति रिवाज के अनुसार पाग व माल्यार्पण से सम्मानित किया. एमएलसी ने कहा कि हम लोगों को पूर्वज 23 हजार से अधिक तालाब दे गये थे. लेकिन हम न ही उसे संजोये रख सके और न ही जल संचयन कर सके. जिसके कारण आज जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई. लेकिन वर्ष 2026 में जल संरक्षण की दिशा में कीर्तिमान स्थापित होगा. वहीं एसडीएम ने कहा कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र वासी जलसंकट से परेशान हैं. भगवान इंद्र मेघ और वर्षा के भी राजा हैं. इसलिए हम भी उनसे सभी को इस जल संकट से उबारने की प्रार्थना करते हैं. मौके पर डॉ. अमरनाथ झा, अमरेश मिश्रा, दशरथ बेयार प्रियदर्शी, भावानंद झा, प्रीतम यादव, प्रदीप झा बासु, सामाजिक कार्यकर्ता नंद झा, सूरज साह, मोहन गिरि, राकेश झा, मनोहर साह, दीपक झा, लाल साह, दीपक साह, राम शरण साफी, संतोष झा, वार्ड पार्षद अंजली देवी, पंकज झा, प्रीतम यादव व धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है