Madhubani News : वोटर अधिकार यात्रा के लिए इंडिया गठबंधन की हुई बैठक

राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के आगमन के लिए महागठबंधन में झंझारपुर पुरानी बाजार स्थित एक निजी होटल परिसर में गठबंधन के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक हुई.

By GAJENDRA KUMAR | August 22, 2025 10:19 PM

झंझारपुर. राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के आगमन के लिए महागठबंधन में झंझारपुर पुरानी बाजार स्थित एक निजी होटल परिसर में गठबंधन के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक हुई. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आनंद कुमार झा की अध्यक्षता में बैठक में जिले के झंझारपुर में 26 अगस्त को होने वाली वोटर अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने और राहुल गांधी व तेजस्वी यादव के स्वागत की तैयारी पर चर्चा की गयी. विधान सभा प्रभारी सूरज विश्वकर्मा ने कहा कि यह यात्रा बिहार की जनता के अधिकार और न्याय की लड़ाई को मजबूती देने का आंदोलन है. सीपीआई नेता राम नारायण यादव ने कहा कि लोगों से वोट का अधिकार छीनने का षडयंत्र रचा जा रहा है. इसी का विरोध है यह वोटर अधिकार यात्रा, जिसका मकसद बिहार की जनता को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों के प्रति जागरूक करना और न्याय की लड़ाई को मजबूत करना है. प्रदेश प्रतिनिधि भास्कर चौधरी ने कहा कि यह वोटर अधिकार यात्रा ऐतिहासिक होगी. बैठक में राजद के रामगुलाम कामती, अररिया विधानसभा प्रभारी ओमप्रकाश, नरेंद्र कुमार झा, मंजू देवी, मुन्नी देवी, मो मोइनुद्दीन, मुख्तार आलम, इमाम प, गंगाधर पासवान, मो इमरान, मो फारूक, शाहिद इमाम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है