Madhubani News : खजौली रेलवे स्टेशन पर आरक्षण काउंटर खुलने से आय में हुई वृद्धि

आरक्षण काउंटर पर दर्जनों लोगों लंबी दूरी की विभिन्न रेलवे स्टेशन का आरक्षित रेल टिकट कटाया.

By GAJENDRA KUMAR | October 14, 2025 10:11 PM

खजौली. जयनगर-सकरी रेल खंड के खजौली रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को आरक्षण काउंटर पर दर्जनों लोगों लंबी दूरी की विभिन्न रेलवे स्टेशन का आरक्षित रेल टिकट कटाया. इस दौरान खजौली बाजार के प्रसिद्ध व्यावसायी भारत भूषण एवं समाजसेवी विश्वजीत आनंद ने माता वैष्णव देवी कटरा की टिकट लिया. व्यवसायी भारत भूषण ने बताया कि खजौली में आरक्षण काउंटर खुलने से अब लोगों को आरक्षित टिकट लेने के लिए कही इधर, उधर भटकना नहीं पर रहा है. खजौली स्टेशन मास्टर ने बताया कि 14 सितंबर से 14 अक्टूबर के बीच एक माह में तीन लाख रुपये की आरक्षित टिकट की बिक्री हुई है. उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहार एवं शादी विवाह लग्न में आरक्षण काउंटर पर अत्यधिक भीड़ बढ़ने की संभावना है. आरक्षण काउंटर खुलने से खजौली एवं बाबूबरही विधान सभा क्षेत्र के लोगों में हर्ष की माहौल है. मौके पर साकेत कुमार श्रीवास्तव, सुरेश कुमार राय, रामाशीष राय सहित अन्य यात्री मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है