Madhubani News : नव निर्मित पंचायत सरकार भवन का किया उद्घाटन

मुखिया अर्जुन सिंह ने कहा कि कन्हौली पंचायत में अब नव निर्मित पंचायत सरकार भवन में एक ही छत के नीचे पंचायत के सभी काम होगा.

By GAJENDRA KUMAR | September 15, 2025 10:29 PM

खजौली. प्रखंड क्षेत्र की कन्हौली पंचायत में लीची बागान स्थित सोमवार को नव निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन प्रमुख कुमारी उषा, बीडीओ लवली कुमारी, जिप सदस्य दीपक कुमार सिंह, पूर्व मुखिया रामाशीष सिंह, मुखिया अर्जुन सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष जय प्रकाश मंडल, पूर्व मुखिया सुधीर कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, मुखिया छुटु पासवान ने किया. मुखिया अर्जुन सिंह ने कहा कि कन्हौली पंचायत में अब नव निर्मित पंचायत सरकार भवन में एक ही छत के नीचे पंचायत के सभी काम होगा. वहीं, सरपंच का भी न्यायालय का सभी कार्य इसी नव निर्मित भवन में होगा. प्रमुख कुमारी उषा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में दो मंजिला पंचायत सरकार भवन की सौगात देकर आम जनता को पंचायत में ही सभी कार्य को निबटारा करने की पहल की है. बीडीओ लवली कुमारी ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बन जाने से आम लोगों प्रखंड कार्यालय में आने में जो दिक्कत होती थी अब पंचायत के सरकार भवन में ही सरकारी कर्मियों द्वारा निबटारा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि नव निर्मित पंचायत सरकार भवन में आज से कन्हौली के आम जनता को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा. मौके पर प्रखंड जेई चंद्र नारायण, मिथुन कुमार, पंचायत सचिव शशि शंकर कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक मो.अकबर अली, सरपंच राम चंद्र महतो, श्रीकांत ठाकुर, हेमंत सिंह मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है