Madhubani News : पंचायत सरकार भवन का किया उद्घाटन

सोहास पंचायत में नये पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य अनिता कुमारी, पंचायत के मुखिया जिवछ देवी ने किया.

By GAJENDRA KUMAR | October 4, 2025 10:25 PM

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र की सोहास पंचायत में नये पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य अनिता कुमारी, पंचायत के मुखिया जिवछ देवी ने किया. इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित थे. सभी ने एक स्वर में सरकार की विकास योजनाओं की सराहना की. लोगों ने कहा कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण से अब आम जनों के कार्य काफी सुगम हो जाएगा. ग्रामीणों ने बताया कि पहले प्रखंड मुख्यालय तक आना-जाना कठिन था. लेकिन अब पंचायत स्तर पर ही आवश्यक कार्य निपटाये जा सकेंगे. पंचायत के मुखिया जिवछ देवी ने कहा कि सरकार द्वारा हर क्षेत्र में विकास किये जा रहे है. जिला परिषद सदस्य अनीता देवी ने भी पंचायत सरकार भवन को ग्रामीणों के लिए उपयोगी बताया. मौके पर सरपंच सुकुमारी देवी, सूरज यादव, समाजसेवी सचिन कुमार भारती, विष्णु देव यादव बबलू, सरोज कुमार, श्रवण महतो, मैनेजर यादव सहित सभी वार्ड सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है