Madhubani News : उद्योग मंत्री ने हस्त शिल्प प्रचार प्रसार कार्यक्रम का किया उद्घाटन

नगर परिषद के सम्राट अशोक भवन में हस्तशिल्प प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By GAJENDRA KUMAR | August 7, 2025 10:37 PM

झंझारपुर. नगर परिषद के सम्राट अशोक भवन में हस्तशिल्प प्रचार प्रसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन सूबे के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर यह आयोजन किया गया है. जीआइ टैग प्राप्त मधुबनी पेंटिंग हस्तशिल्प को नया आयाम देने के लिए झंझारपुर के 17 स्थान पर पांच दिवसीय हस्तशिल्प प्रचार प्रसार कार्यक्रम 11 अगस्त से शुरू किया जाएगा. इसका मुख्य उद्देश्य स्थानीय व ग्रामीण शिल्पकारों को आधुनिक तकनीक डिजाइन नवाचार विपणन ब्रांडी डिजिटल प्रचार जैसे विषयों की जानकारी दी जाएगी. यह प्रशिक्षण शिल्पकारों को उनके उत्पादकों को बाजार के अनुरूप ढालने, गुणवत्ता बढ़ाने और बेहतर रोजगार के अवसर सृजित करने में सहायक सिद्ध होगा. कार्यक्रम में उपेंद्र महारथी संस्थान के अधिकारी सत्यानंद, भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय के प्रतिनिधि अमित कुमार, मधुबनी उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक रमेश कुमार शर्मा के अलावे रवि शंकर उपाध्याय आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है