Madhubani News : गोलीबारी मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को पकड़ा

पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गोलीबारी मामले में फरार तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.

By GAJENDRA KUMAR | July 23, 2025 10:20 PM

हरलाखी. पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर गोलीबारी मामले में फरार तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी दीपेश कुमार, बिटुहर निवासी अंशु कुमार व बासोपट्टी निवासी सुजित कुमार के रूप में हुई. बीते मंगलवार को करीब एक बजे आधा दर्जन बदमाशों ने उमगांव गाछी टोल निवासी मो. नौशाद व अफजल के साथ मारपीट कर फायरिंग की थी, जहां ग्रामीणों को जुटते देख सभी बदमाश भाग गये. घटनास्थल से पुलिस ने एक कारतूस व बाइक जब्त की थी. इधर, घटना को गंभीरता से लेते हुए एसडीपीओ बेनीपट्टी के निर्देश पर थानाध्यक्ष अनूप कुमार, अपर थानाध्यक्ष धीरज कुमार व एसआइ अभिषेक कुमार ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने कहा कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है