Madhubani News : प्रेम – प्रसंग में ग्रमीणों ने की किशोर की पिटाई

भूपट्टी गांव में प्रेम - प्रसंग मामले में एक किशोर को कुछ लोगों ने पिटाई कर कब्रिस्तान के निकट बेहोश अवस्था में छोड़ दिया.

By GAJENDRA KUMAR | June 13, 2025 10:59 PM

बाबूबरही. भूपट्टी गांव में प्रेम – प्रसंग मामले में एक किशोर को कुछ लोगों ने पिटाई कर कब्रिस्तान के निकट बेहोश अवस्था में छोड़ दिया. जख्मी की पहचान भूपट्टी निवासी सोनू पासवान के रूप में हुई. शुक्रवार की सुबह जब लोग बधार की ओर गए तब उसे कब्रिस्तान के निकट कराहते देख पुलिस को सूचना दी.

बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने इसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाये, जहां चिकित्सक ने जख्मी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, मधुबनी रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि सोनू अपने गांव की एक लड़की को लेकर दो दिनों से गायब था. जिसे सामाजिक दबाव पर वह लड़की को लेकर वापस गांव आ रहा था. इसी क्रम में लड़की के परिवारवालों ने लड़की को अपने कब्जे में लेकर लड़का की पिटाई कर दी. लड़का जब बेहोश हो गया, तब उसे कब्रिस्तान के निकट फेंक कर लोग भाग गये. थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने कहा कि मामले की जानकारी हुई है. पीड़ित पक्ष से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है