Madhubani News : बेलहा गांव में सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया.
घोघरडीहा. प्रखंड के बेलहा गांव में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाया गया. न्यायालय के आदेश पर सीओ शशांक सौरव ने पहले ही अंचल अमीन से मापी कराकर सभी अवैध कब्जाधारियों को खाली करने का नोटिस दिया था. मंगलवार की सुबह से ही लोग अपना-अपना घर तोड़कर एस्बेस्टस, सीमेंट का पोल सहित अन्य घरेलू सामान को हटाने में लग गए थे, ताकि जब पुलिस प्रशासन घर तोड़ने आए तो अधिक नुकसान नहीं हो. दिन के बारह बजे अंचल अधिकारी शशांक सौरव, फुलपरास के थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह एवं दंडाधिकारी मो रज्जाक बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंचकर अंचल अमीन और राजस्व कर्मचारी के माध्यम से सरकारी जमीन पर स्थित घरों को चिह्नित किया. जिसके बाद जेसीबी से सभी घरों को तोड़कर गिरा दिया. यहां रहने वाले लोगों के आंखों में अपने घर टूटने का दर्द साफ देखा जा सकता था. गांव के ही एक याचिकाकर्ता ने न्यायालय में याचिका दायर कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने का गुहार लगाया था. सरकारी जमीन पर पूरब से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण हो रहा है. इसलिए इस भूमि से अवैध कब्जा हटाना आवश्यक था. फुलपरास एसडीओ अभिषेक कुमार व डीएसपी सुधीर कुमार स्थल पर आकर लोगों को समझाते रहे. शेष जमीन बुधवार को खाली की जाएगी. अतिक्रमण हटाने में दो जेसीबी का उपयोग किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
