Madhubani News : मांगें पूरी नहीं होने पर बिजली मानव बल करेंगे हड़ताल

क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय प्रांगण में बिजली विभाग के मानव बल की बैठक हुई. अध्यक्षता पवन कुमार यादव ने की.

By GAJENDRA KUMAR | August 20, 2025 10:43 PM

रहिका. क्षेत्र स्थित उच्च विद्यालय प्रांगण में बिजली विभाग के मानव बल की बैठक हुई. अध्यक्षता पवन कुमार यादव ने की. इस दौरान तीन सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए हुई. उनकी मांगों में निजी कंपनियों से हटाने, सामान्य वेतन देने, मानव बल को टूल्स उपलब्ध कराने की मांग शामिल है. बताया कि मांगें पूरी नहीं होने पर 21 से 24 अगस्त तक मानव बल व सहयोगी तीन दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे.मौके पर मो. शमी, निलेश कुमार, शिव शंकर पंडित, राज किशोर यादव, अमित कुमार राम, मो. तम्मना, मनोहर कुमार, संतोष यादव, पांडव कुमार, पवन कुमार, आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है