Madhubani News : हुसैन जावेद मिंटू बने जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष

जनता दल यू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष के पद पर प्रखंड क्षेत्र के बसवरिया निवासी हुसैन जावद उर्फ मिंटू को बनाए जाने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.

By GAJENDRA KUMAR | August 7, 2025 10:40 PM

बिस्फी. जनता दल यू के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष के पद पर प्रखंड क्षेत्र के बसवरिया निवासी हुसैन जावद उर्फ मिंटू को बनाए जाने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है. अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जावेद अनवर ने कहा कि पार्टी नेताओं को हुसैन जावेद के प्रति पूर्ण विश्वास है कि वह संगठन की मजबूती के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. बधाई देने वालों में पूर्व प्रमुख सीमा मंडल, प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत कांत यादव, नबाब अख्तर, इफ्तिखार जिलानी, मो. अशफाक, मो. कैसर अदम वारसी, मो. जहीर परसौनवी, राजेद्र प्रसाद कुशवाह, बिनोद कुमार यादव, पवन यादव, अरूण कुमार गिरी, जंगी लाल मंडल, सोना देवी, रंजीत कुमार सिंह, फुलपरी देवी शामिल थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है