Madhubani : सीएचसी में कुव्यवस्था को लेकर शुरू किया अनशन
खिल भारतीय मिथिला पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज झा प्रखंड कार्यालय के समीप अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे हैं.
रहिका . अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के प्रदेश महासचिव मनोज झा प्रखंड कार्यालय के समीप अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहिका में व्याप्त अनियमितता व कुव्यवस्था के खिलाफ अनशन शुरू किया है. विदित हो कि पिछले दिनों इलाज व ऑक्सीजन के अभाव में यहां तीन बच्चियों ने एक साथ दम तोड दिया था. अनशन पर बैठे मनोज झा ने बताया कि पीएचसी को अपग्रेड कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाया गया है. लेकिन यहां कोई व्यवस्था सुनिश्चित नहीं किया गया है. यहां ना तो डॉक्टरों की उपलब्धता होती है और ना ही किसी नर्स आदि की.। व्याप्त कुव्यवस्था का आलम यह है कि सीएचसी में बुनियादी चिकित्सा सुविधाएं जैसे आपातकालीन कक्ष, प्रसव कक्ष, ऑपरेशन थिएटर, प्रयोगशाला और एक्स-रे की उपलब्धता नहीं है. कहा कि अविलंब स्वच्छता, बिजली, पानी और उचित बिस्तर की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
