Madhubani News : छह सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए होमगार्ड जवानों ने दिया धरना
बिहार रक्षावाहनी स्वयंसेवक संघ (होमगार्ड) के सदस्यों ने 6 सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए बुधवार को समाहरणालय के सामने धरना दिया.
मधुबनी. बिहार रक्षावाहनी स्वयंसेवक संघ (होमगार्ड) के सदस्यों ने 6 सूत्री मांगें पूरी कराने के लिए बुधवार को समाहरणालय के सामने धरना दिया. इस दौरान आक्रोशितों ने गृहरक्षा वाहनी स्वयं सेवक के सदस्य न्यायालय के आदेश के अनुरूप समान काम के बदले समान वेतन देने, पुलिस के समान अवकाश देने, पुलिस बल के जैसे समय-समय पर मंहगाई भत्ता देने, सेवानिवृत्ति की राशि डेढ़ लाख के बदले 5 लाख निर्धारित करने, अनुग्रह अनुदान की राशि 4 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने, प्रत्येक साल पुलिस के समान वर्दी भत्ता देने, कर्तव्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त एवं बीमारी होने पर कर्तव्य भत्ता देने की मांग की. मौके पर हुई सभा में वक्ताओं ने शैक्षणिक योग्यता आठवां पास ही रहने देने एवं अनुकंपा पर नौकरी देने की मांग की. धरना पर बैठने वालों में बिहार गृहरक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के जिला इकाई के सचिव विश्वनाथ यादव, अध्यक्ष रघुनाथ यादव, उपाध्यक्ष सुनील कुमार महतो, उपसचिव सुखराम यादव, संगठन सचिव उमेश यादव, कामेश्वर महाराज, गंगा प्रसाद महतो, भोला ठाकुर, कोषाध्यक्ष विष्णु देव यादव, कार्यालय सचिव रामदेव प्रसाद, मिलन यादव सहित कई होमगार्ड के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
