Madhubani News : हिंदी अब विश्व मंच पर सशक्त रूप में है स्थापित : उप मेयर
Madhubani News : विश्व हिंदी दिवस पर शनिवार को शहर के नगर निगम विवाह भवन के समीप परिचर्चा सह सम्मान समारोह हुआ.
Madhubani News :मधुबनी. विश्व हिंदी दिवस पर शनिवार को शहर के नगर निगम विवाह भवन के समीप परिचर्चा सह सम्मान समारोह हुआ. गुलाब साह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में उप मेयर अमानुल्लाह खान ने कहा कि हरेक सरकारी कार्यालयों में हिंदी का प्रयोग अनिवार्य किया जाना चाहिए. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के कार्यकाल में विश्व स्तर पर हिंदी को बढ़ावा दिया गया. 10 जनवरी 1975 को नागपुर में पहला विश्व हिंदी सम्मेलन आयोजित हुआ. मूल रूप से भारतीय भाषा हिंदी अब विश्व मंच पर सशक्त रूप में स्थापित हुआ है. हिंदी महाद्वीपों में गूंज रही है. मनोज मिश्र ने कहा कि विश्व में सबसे अधिक बोलने वालों की भाषा हिंदी है. देश में अनेकों लोक भाषा होने के बाद भी हिंदी सहज ढंग से बोली जाती है. समाजसेवी प्रह्लाद पूर्वे ने कहा कि विश्व हिंदी दिवस एक भाषाई आत्मसम्मान का उत्सव है. भारत में ही नहीं विदेशों में भी हिंदी बोली और समझी जाती है. घरों में हिंदी को बढ़ावा देना चाहिए. दक्षिण भारत के बड़े विद्वानों ने भी हिन्दी की व्यापकता को समझते हुए हिंदी का समर्थन करते रहे हैं .दक्षिण के आम लोग भी हिदी को स्वीकार करने लगे है. हिंदी के विकास में पत्र-पत्रिका, सीरियल, हिन्दी फिल्म का योगदान रहा है. देश-दुनिया के लोगों में हिंदी के प्रति सकारात्मक बदलाव आया है. ध्रुव नारायण त्रिपाठी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सहित कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हिंदी सुनी जाती है. बॉलीवुड, ओटीटी, डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया ने इसे वैश्विक पहचान दी है. दिलीप झा ने कहा कि हिंदी विश्वव्यापी भाषा है. संस्कार संस्कृति संरक्षण समिति के उपाध्यक्ष मोहित नारायण मिश्र, वैद्य संजीव कुमार मिश्रा, हरसन हॉस्पिटल के निदेशक संजीव कुमार, अधिवक्ता बालेश्वर पासवान व अन्य अतिथियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
