Madhubani News : पहलगाम हमले के बाद से भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से इंडो नेपाल सीमा के सभी बॉर्डर पर एसएसबी जवान हाई अलर्ट पर है.

By GAJENDRA KUMAR | May 7, 2025 10:03 PM

हरलाखी. जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से इंडो नेपाल सीमा के सभी बॉर्डर पर एसएसबी जवान हाई अलर्ट पर हैं. इसी कड़ी में 48 वीं वाहिनी के एसएसबी जवान सतर्कता के साथ ही पिपरौन सहित इंडो नेपाल के सभी बॉर्डर पर कड़ी चौकसी कर रहे हैं. जटही बॉर्डर सहित अन्य पर बिना वैध पहचान पत्र के प्रवेश या निकासी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बॉर्डर के रास्ते आवागमन करने वाले दोनों देशों के नागरिकों को पहचान पत्र दिखाने के बाद ही सीमा में प्रवेश की इजाजत दी जा रही है. पिपरौन कैंप इंचार्ज इंस्पेक्टर सुनील दत्त ने बताया कि यह बॉर्डर अब संवेदनशील जोन में शामिल है. हमें विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश मिले हैं. हर व्यक्ति, चाहे वह स्थानीय हो या नेपाल का नागरिक बिना जांच के सीमा पार नहीं कर सकता. सभी प्रकार के वाहनों को गहन जांच पड़ताल की जा रही है. इधर, ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में हुए अटैक से हरलाखी प्रखंड में हर्ष है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है