Madhubani News : मूसलाधार बारिश होने से शहर में आवागमन की समस्या हुई गंभीर

शहर में बुधवार की रात व गुरुवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

By GAJENDRA KUMAR | August 21, 2025 10:08 PM

मधुबनी.

शहर में बुधवार की रात व गुरुवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मूसलाधार बारिश होने के कारण शहर के कई मुहल्ले व सड़कों पर जलजमाव है. इस कारण लोगों को पैदल चलने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. सुबह में बारिश होने से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हुई. उन्हें स्कूल जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. गुरुवार की सुबह शहर के बीएन झा कॉलोनी की सड़कों पर दो से तीन फुट पानी जमा हो गया. इस कारण यहां रहने वाले लोगों को अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं आदर्श नगर कॉलोनी में कई घरों में बरसात का पानी घुस जाने से लोग परेशान हैं. मोहल्ला निवासी दमन कुमार ठाकुर, नंदन कुमार ने कहा कि घर में पानी घुस जाने के कारण यहां रहना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि बरसात का पानी घर में घुस जाने के कारण कई तरह की समस्या उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने कहा कि नाला से पानी का निकासी नहीं होने के वजह से लोगों के घर में पानी घुस गया है. हॉस्पिटल रोड में भी कई दुकान में पानी बारिश का घुस जाने की वजह से व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. हॉस्पिटल रोड के दुकानदारों ने कहा कि बरसात होने पर हर वर्ष उनलोगों को नुकसान होता है. शहर में पानी की निकासी के लिए नगर निगम प्रशासन ने कई सड़कों पर शॉकिंग मशीन लगाकर पानी निकासी कराया गया. मेयर अरुण राय ने कहा कि मधुबनी शहर की हालत अन्य शहरों से बहुत बेहतर है. बारिश होने के बाद एक घंटे के भीतर पानी की निकासी हो जाती है. कई जगह पर शॉकिंग मशीन लगाकर पानी निकासी करायी जा रही है.

धनरोपनी में आयी तेजी

मूसलाधार बारिश होने से जिले के किसानों के चेहरे पर फिर से मुस्कान लौट आयी है. अपने खेतों में लगे पानी को देख उन्हें धान की अच्छी उपज होने की उम्मीद जगी है. वे दोगुने उत्साह से अपने खेत को तैयार कर धनरोपनी के काम में जुट गये हैं. वहीं, बारिश होने से भूजल स्तर में सुधार होने की उम्मीद जगी है. भूजल स्तर में सुधार हुआ तो पेयजल की समस्या भी दूर हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है