थाना दिवस पर नौ मामलों की हुई सुनवाई

साहरघाट थाना परिसर में थाना दिवस के अवसर पर शनिवार को थानाध्यक्ष अरविंद कुमार व अंचल निरीक्षक बसंत कुमार झा द्वारा भूमि विवादों से जुड़े मामलों की सुनवाई की गयी.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 9:21 PM

मधवापुर . साहरघाट थाना परिसर में थाना दिवस के अवसर पर शनिवार को थानाध्यक्ष अरविंद कुमार व अंचल निरीक्षक बसंत कुमार झा द्वारा भूमि विवादों से जुड़े मामलों की सुनवाई की गयी. अंचल निरीक्षक ने बताया कि इस दौरान कुल पांच आवेदनों की सुनवाई की गई. जिसमे दो पुराना व तीन नया आवेदन शामिल था. सुनवाई के दौरान उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर दो मामले का निष्पादन किया गया. अन्य मामलों में साक्ष्य की कमी व दूसरे पक्षों की गैर मौजूदगी के कारण आगे का समय निर्धारित किया गया. सुनवाई के दौरान फैसला होने तक शांति व्यवस्था बनाये रखने की हिदायत उभय पक्षों को दी गयी. वहीं दूसरे पक्ष के लोगों को साक्ष्य के साथ अपना पक्ष रखने के लिए अगली तिथि पर मौजूद रहने के लिए नोटिस भेजने का निर्देश दिया गया. वहीं, मधवापुर थाना में थानाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी व राजस्व कर्मचारी द्वारा भूमि विवाद से संबंधित चार आवेदनों पर सुनवाई की गयी जिसमें साक्ष्य की कमी के कारण सभी मामलों में आगे का समय दिया गया. मौके पर राजस्व कर्मचारी रविकांत यादव, सूरज कुमार भारती, संजय कुमार, मिथुन कुमार सहित दोनों पक्षों की ओर से कई पक्षकार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version