Madhubani News : 65 से अधिक गर्भवती महिलाओं की हुई स्वास्थ्य जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 65 से अधिक गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण चिकित्सकों व संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों ने की.

By GAJENDRA KUMAR | May 9, 2025 10:32 PM

मधवापुर. प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 65 से अधिक गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण चिकित्सकों व संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों ने की. इस दौरान गर्भवती महिलाओं के ब्लड प्रेशर, वजन, एनीमिया, एचआईवी, हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, भिडीआरएल सहित कई तरह की आवश्यक जांच की गयी. जांचोपरांत महिलाओं को स्वास्थ्य से संबंधित कई तरह की आवश्यक सलाह चिकित्सकों ने दी. इस दौरान खानपान पर अधिक सावधानी बरतने, अधिक वजन नही उठाने, मानसिक रूप से प्रसन्न रहने जैसी कई तरह की एहतियात बरतने की सलाह गर्भवती महिलाओं को दी. गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यकतानुसार टेटनस का इंजेक्शन, आयरन, कैल्सियम, फोलिक एसिड सहित कई तरह की आवश्यक दवा उपलब्ध करायी गयी. साथ ही प्रत्येक महीने में निर्धारित समय के अनुसार सीएचसी में आयोजित होने वाली जांच शिविर में नियमित रूप से जांच कराते रहने की सलाह दी गयी. ताकि नियमित जांच से स्वास्थ्य के उतार चढ़ाव पर नजर रखी जा सके. स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान डॉ. सूरज प्रकाश, जीएनएम वसुंधरा कुमारी, संजना भारती, अनूप प्रजापति, काउंसलर धर्मेंद्र चौधरी, प्रयोगशाला प्रावैधिक सुनील कुमार राम, अरुण कुमार मंडल सहित कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है