Madhubani News : केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला

सकरी स्थित एएच 27 पर आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंच से केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.

By GAJENDRA KUMAR | August 26, 2025 10:04 PM

सकरी. सकरी स्थित एएच 27 पर आयोजित जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंच से केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि जनता के अधिकारों को छीना जा रहा है और महंगाई-बेरोजगारी के बीच गरीब और किसान बेहाल हैं. उन्होंने जनता से अपने जनाधिकार के लिए एकजुट होने की अपील की. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार को नयी सोच व नयी दिशा की जरूरत है. सरकार केवल वादे कर रही है, जबकि जनता को रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा गया है. प्रियंका गांधी ने कहा है कि वर्तमान सरकार ने युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन बेरोजगारी चरम पर है. सभा को मुकेश सहनी सहित दर्जनों महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया. सभा स्थल पर बेनीपट्टी विधान सभा के पूर्व विधायक भावना झा, पूर्व सांसद अली अशरफ फातमी, विधायक समीर कुमार महासेठ, अखिलेश यादव, सहनवाज हुसैन, मो. आलम, डा. राशिद फाखरी, किशोर कुमार झा, भरत भूषण यादव, अफजल अली खान , राम कुमार यादव, भूषण यादव, अमानउल्लाह खान, पूर्व विधान पार्षद सदस्य उर्मिला ठाकुर सहित हजारों महागठबंध के कार्यकर्ताओं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है