Madhubani News : बिहार बदलाव यात्रा से कार्यकारिणी में खुशी

जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का मधुबनी में सोमवार को बिहार बदलाव यात्रा के आयोजन पर जिला कार्यकारिणी काफी खुश है.

By GAJENDRA KUMAR | September 2, 2025 10:08 PM

मधुबनी. जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का मधुबनी में सोमवार को बिहार बदलाव यात्रा के आयोजन पर जिला कार्यकारिणी काफी खुश है. जिलाध्यक्ष इंद्रशेखर झा ने कहा है कि यह सभा ऐतिहासिक रहा. जिस प्रकार से यहां सभा में जनसैलाब उमड़ा है वह बिहार के बदलाव का रास्ता दिखा दिया है. उन्होंने कहा कि कोइ भी कार्यक्रम तभी सफल होता है जब उसके कार्यकर्ता और अधिकारी मिल कर काम करें. यहां के एक एक कार्यकर्ताओं ने इसमें सहयोग किया है. सबके साझा काम से ही हम इसे सफल कर सके. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को साधुवाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है